Aaj Ka Vichar-आज का विचार

Aaj Ka Vichar-

Aaj Ka Vichar in Hindi -आज का विचार

अनमोल वचन ( Aaj Ka Vichar in Hindi ) जीवन में एक सकारात्मक विचारधारा ( Positive Thinking ) को बढ़ाने का काम करते है जो जीवन में नकारात्मक विचारो (Negative Thoughts) को खत्म करके जीवन में सफलता की ओर बढ़ने में हमारी सहयता करते है और जीवन में एक प्रेरणा का कार्य करते है कहते हैं विचारों में बहुत शक्ति होती है,

ये वो चीज़ हैं जो मानसिक रूप से बिलकुल निर्बल हो चुके व्यक्ति में भी जोश फूंक देते हैं और उन्हें सही राह पर अग्रसर करते हैं. महान और विद्वान लोगों द्वारा कही गयी बातें और उनके अनमोल विचार बहुत ही पुराने समय से लोगों को सफलता की राह दिखाते आ रहे हैं इसलिए हमारा एक प्रयास है की हम आपको सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियो के उत्तम विचार प्रदान कर सके और आगे भी करते रहेंगे

चैन से जीने के लिए
चार
चार रोटी और दो कपड़े काफी है
पर बेचैनी से जीने के लिए
चार गाड़ी और दो बंगले भी कम है।

समय की कीमत अखबार से पूछो
जो सुबह चाय के साथ होता है वही रात् को रद्दी हो जाता है

ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो..
उसे वक्त पर हासिल करो.!
क्योंकि…
ज़िन्दगी मौके कम
और…
अफसोस ज्यादा देती हे.!!

एक खूबसूरत लाइन
कम रिश्ते बनाइये और उन्हें दिल से निभाइए

उम्मीद आधी ज़िन्दगी है
और मायूसी आधी मौत

वक़्त आपको बता देता है कि
लोग क्या थे
और आप क्या समझते थे

किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए
कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता
डरिये वक्त की मार से क्युकी बुरा वक्त
किसी को बता कर नहीं आता

उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है

जो आपसे जलते है उनसे घृणा कभी न करें
क्यों की यही तो वो लोग है, जो ये समझते हैं
की आप उनसे बेहतर है

अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है,
तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।

ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से कभी मुसीबत नही टला करती है, बल्कि उस मुसीबत का सामना करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।

उम्मीदें तैरती रहती हैं,

कश्तीयां डूब जाती है..!!

कुछ घर सलामत रहते हैं,

आँधियाँ जब भी आती है..!!

बचा ले जो हर तूफां से,

उसे “आस” कहते हैं…!!

बड़ा मज़बूत है ये धागा

जिसे “विश्वास” कहते है…

कोशिश कर रहा हूँ कि कोई
मुझसे न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का
साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउँ!
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे

अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए अच्छा ह्रदय चाहिए न कि अच्छा दिमाग क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा और ह्र्दय हमेशा प्रेम भाव देखेगा

कोई भी काम करने के लिए जिस शक्ति की जरुरत होती है, वो है विश्वास. इससे बड़ी कोई शक्ति नहीं होती

जब किसी आदमी को ज्यादा सोचने की बीमारी लग जाती है तो वो होश में रहकर भी बेहोश ही रहता है.

जब तक हम खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक भगवान् पर भरोसा करना भी मुश्किल है.

इस दुनिया में ज्यादा सीधा और भोला होना भी अच्छा नहीं है. ज्यादा सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं, जबकि टेढ़े मेढ़े बच जाते हैं.

लोग आपसे कहते हैं की आप अच्छा और बेहतर करें. लेकिन इस दुनिया की सच्चाई ये है की यहाँ कोई भी नहीं चाहता की आप उनसे बेहतर करें.

आधे से ज्यादा रिश्ते तो लोग सिर्फ इसलिए निभाते हैं की उनसे भी कभी कोई काम पड़ सकता है.

निशब्द हो जाता हूँ ये देखकर की कोई दो वक़्त की रोटी के लिए इतनी मेहनत करता है. एक हम हैं की नमक ज्यादा है कहकर थाली दूर हटा देते हैं.

जो किताब आपको सोचने पर मजबूर करदे, असल में वही आपका जीवन बदल सकती है.

कभी कभी सेल्फी की जगह किसी के दुःख को खीचने की कोशिश करो,
फिर उस तस्वीर को भगवान भी लाइक करेंगे

सुख के महत्त्व को समझने के लिए दुःख से गुजरना ज़रूरी होता है। जहर के बिना तो अमृत भी पानी ही लगता है

मीठा शहद बनाने वाली मधुमक्खी भी डंक मारने से
नहीं चुकती, इसलिए सदैव होशियार रहे,बहुत मीठा बोलने वाले भी हनी नहीं हानि दे सकते है

Read More:-

Leave a Comment