Reality Life Quotes in Hindi : नमस्कार दोस्तों, हम आपके लिए बेहतरीन Life Quotes in Hindi का संग्रह लाए हैं। दोस्तों लाइफ के सफर को और बेहतरीन बनाने के लिए हमने आज की न्यू पोस्ट में लाइफ कोट्स पर कुछ चुनिंदा विचार लेकर आए हैं। इसमें हम आपके साथ Reality Life Quotes in Hindi, Life Inspirational Quotes in Hindi, Life Quotes, Life Attitude Quotes in Hindi, Happy Life Quotes in Hindi साझा कर रहे है।Reality life Quotes in Hindi एक ऐसा जरिया है, जिसे हम अपने शब्दों को भावनाओं मैं प्रकट कर सकते हैं। दोस्तों हमारे हिंदी कोट्स आपको अच्छे लगे हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूले।
Reality Life Quotes in Hindi for Happy and Successful Life
जिंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,पर किसी की मजबूरी का नहीं,
अगर जिंदगी मौका देती है,तो धोखा भी देती हैl
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
जो बदला जा सके उसे बदलिये,जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।
Reality Life Quotes in Hindi for Friends
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।
जिंदगी में किसी से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए,जो कि धोखा मनुष्य नहीं देता,
बल्कि उनकी वो उम्मीदें धोखा देती है,जो वह दूसरों पर रखता है l
Heart Touching Reality Life life Quotes in Hindi
जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
एक पल के लिए मान लेते हैं कि,किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,क्या पता किस्मत ही बदल जाए।
Life Reality of Life Quotes in Hindi
काबिल लोग ना तो किसी से दबते है,और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।
Deep Reality Life Quotes in Hindi
जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो इसे किस्मत कहते है,
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है।
Meaningful Reality Life Quotes in Hindi
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,ये आपको बता पाना मुश्किल है।
Sad Reality Life Quotes in Hindi
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
क्योंकि बात तो उन्हीं की होती है,जिनमें कोई बात होती है।
अगर नशा करना ही है तो मेहनत की करो,
यकीन मानो बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
मिल सके आसानी से,उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है,जो मुकदर में लिखा ही नहीं।
importance of Wife in Husband’s Reality Life Quotes in Hindi
हाथों की लकीरों पर ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो,
क्योंकि नसीब उनका भी होता है,जिनके हाथ नहीं होते।
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है,
हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है,
खुली आँखो में वही सपना होता है।
जिंदगी खेलती उसी के साथ है,जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सब के एक से है,लेकिन हौसला सब के अलग-अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,अभी पूरा आसमान बाकी है।
Relationship Heart Touching Reality Life Quotes in Hindi
हमे जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं हैं तो अफसोस मत कीजिए,
दुनिया में कई लोगों के पास तो पाँव ही नहीं है।
Best Reality Life Quotes in Hindi
कभी हारने का इरादा हो तो,उन लोगों को याद कर लेना,
जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा।
Motivational Reality Life Quotes in Hindi
पत्थर में एक ही कमी है की वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है वह बदलता भी नहीं।
Positive Reality Life Quotes in Hindi
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
अपने रिश्तो की और पैसों की कदर एक समान करें,
क्योंकि दोनों कमाना मुश्किल है,लेकिन गवाना आसान है।
जिंदगी भर याद रहता है,
मुश्किल में साथ देने वाला,
और मुश्किल में साथ छोड़ने वाला।
अगर पैसे और संबंध दोनों में से एक को महत्व देना पड़े,
तो जनाब संबंध बचाना, पैसे तो आते जाते रहेंगे।
जिद चाहिए जीतने के लिए,
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
लोग कहते हैं की इतनी दोस्ती मत करो,की दोस्ती दिल पर सवार हो जाये,
हम कहते है की दोस्ती इतनी करो,की दुसमन को भी तुमसे प्यार हो जाये।
Positive Two Line Reality Life Quotes in Hindi
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
घर की सारी परेशानियों को वो,खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,इसलिए वो छुप के रो लेता है।
तूफान का भी आना जरूरी है जिंदगी में,तब जा कर पता चलता है,
”कौन” हाथ छुड़ा कर भागता है और “कौन” हाथ पकड़ कर।
जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।
इतना भी आसान नहीं होता,अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,जब हम खुद को जीने लगते है।
कोई खुशियों की चाह में रोया,कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” काकोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है जीवन,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।
जीवन में सुख, आनंद मिले तो शुक्र करो,
ना मिले तो सब्र।
हौसला होना चाहिए,
बस जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
बहुत मुश्किल होता है वो लम्हा,जब आप टूट रहे हो और मुस्कुराना
आपकी मजबूरी बन जाए।
हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कर दिया,पर अब हम बुरे बन गए हैं,
ताकि तुम्हें कोई झूठा ना कह दे।
Love Heart Touching Reality Life Quotes in Hindi
साहब घायल तो यहाँ हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है।
जिंदगी उसी को आजमाती है,जो हर मोडपर चलना जानता है,
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है,जिंदगी उसी की है,
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।
मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
ये क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे ?
दुनिया क्या सोचेगी ?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी।
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
कुछ पाना, कुछ खोना दस्तूर है जिन्दगी का,यही एक किस्सा मशहूर है जिन्दगी का,
बीते हुए पल लौट कर नहीं आते,यही सबसे बड़ा कसूर है जिन्दगी का।
तलाश जिंदगी की थी,दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नही,तज़ुर्बे बहुत मिले।
जिंदगी में कभी भी मुश्किलें आई तो शिकायत मत करना,
क्योंकि भगवान मुश्किलें उसी को देता है,
जो मुश्किलों से कभी हार नहीं मानता
और वह इंसान भगवान का प्रिय इंसान होता है l
दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
Nice Thoughts Reality Life Quotes in Hindi
कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी,
थोडा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे,
पहले वाला तो भर जाने दे।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता लें,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।
तुँ रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी,
कोई तरक़ीब बता तुझे मनाने की,
मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी,
बस तूँ कीमत बता मुस्कुराने की।
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,क्योंकि जिंदगी को भी पता है,
कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l
जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,
उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए l
दिलों में रहना सीखो, गुरुर में तो हर कोई रहता है,
गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता,जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना मकान नहीं दिखता।
जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा,
मन को शांत रखकर सोचे,
तो हर परेशानी का हल निकलेगा l
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते,
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है।
Amazing Reality Life Quotes in Hindi
शतरंज खेल रही है मेरी जिंदगी कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी किस्मत।
जिंदगी हर किसी को अपना बुरा वक्त बदलने के लिए,
दूसरा मौका देती है,उसे हम कल कहते हैं l
कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,
मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।
इस दुनिया में कोई खुशियों की चाह में रोता है,कोई गमो की पनाह में रोता है,
अजीब ज़िन्दगी का सिलसिला है,कोई भरोसे के लिए रोता है,
कोई भरोसा करके रोता है।
मैंने जिन्दगी से पूछा,सबको इतना दर्द क्यों देती हो ?
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया,मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हूँ,
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है।
शुक्रिया ज़िन्दगी,जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग,चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को,आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,जीने का हुनर सिखा दिया।
अगर जिंदगी इतनी अच्छी होती तो
हम रोते हुए नहीं आते,
पर अगर जिंदगी बुरी होती तो
हम लोगों को रुलाते हुए नहीं जाते।
Reality Life Quotes in Hindi for Telegram Post
हर पतंग जानती है,अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें,आसमान छूकर दिखाना है,
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है,एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी में,
ऊँचाई में हो तब तक ही ‘वाह – वाह’ होती है।
जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो दो लाइन हमेसा याद रखना,
जो खोया है उसका गम नही और जो पाया है वो किसी से कम नहीं,
जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं और जो है वो लाजवाब हैं।
Reality Life Quotes in Hindi on self motivation
हम कभी भी यह फैसला नहीं ले सकते कि कब हमें जन्म लेना है
और कब हमें मरना है, पर हम यह जरूर फैसला ले सकते हैं,
कि हमें जिंदगी को किस तरह से जीना है l
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किस से मिलेंगे,ये आपका दिल तय करेगा, परंतु जीवन में आप
किस-किस के दिल में बने रहेंगे,यह आपका व्यवहार तय करेगा।
जिसके पास अपनी ज़रूरत से ज़्यादा हो वो उसका नसीब कहलाता है,
जिसके पास सब कुछ है फिर भी दुखी रहता है वो बदनसीब कहलाता है,
और जिसके पास कम है फिर भी बहुत सुखी रहता है वो खुशनसीब कहलाता है।
ज़िंदगी सिक्के के दो पहलू की तरह है, कभी सुख है तो कभी दुख है,
जब सुख हो तो घमंड मत करना, और जब दुख हो तो थोड़ा इंतज़ार करना।
life reality motivational quotes in hindi
पछतावा अतीत नहीं बदल सकता और चिंता भविष्य नहीं सँवार सकती,
इसलिए वर्तमान का आनंद लेना ही जीवन का सच्चा सुख है।
जिंदगी में अगर तुम किसी चीज को
पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो,
अगर उसे बदल नहीं सकते तो
अपना रवैया बदल दो।
समझ ना आया ज़िन्दगी ये तेरा फैसला, एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा होता है,
और दूसरी तरफ तो कहती है, वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।
किसी ने क्या खूब कहा है, ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है,
एक दिन आपके हक में होती है, और एक दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो थोड़ा सब्र करना।
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये, जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नहीं रहते है।
इस दुनिया में सभी लोगों के तीन प्रकार के जीवन है,
सबके साथ मिलजुल कर रहना,खुद का निजी जीवन
और गुप्त जीवन l
कितने भी दलदल हो जिंदगी में पैर जमाए ही रखना,
चाहे़ंं हाथ खाली हो जिंदगी में लेकिन उसे उठाए ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता,
अपना हौसला बर्फ ज़मने तक बनाए रखना।
Reality Life Quotes in Hindi for Hope in Your Life
एक खूबसूरत सोच, अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो कहना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी,
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में, ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं ?
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य,गलत होकर खुद को सही साबित करना,
उतना मुश्किल नहीं,जितना सही होकर सही साबित करना है।
अगर जिंदगी में कुछ भी सीखने को मिले तो
कभी भी सीखना मत छोड़ना,
क्योंकि जिंदगी हमेशा कुछ न कुछ सिखाती है
और वह सिखाना कभी नहीं छोड़ती l
पानी मे तस्वीर कहाँ बनती है, ख्वाबों से तकदीर कहाँ बनती है,
कोई भी रिश्ता हो ज़िन्दगी में सच्चे दिल से निभाओ, क्योंकि ये ज़िन्दगी वापस किसे मिलती है।
जिंदगी में हमेशा उड़ने की कोशिश कीजिए, उड़ नहीं सकते तो दौड़ने की कोशिश कीजिए,
दौड़ नहीं सकते तो चलने की कोशिश कीजिए, चल नहीं सकते तो खिसकने की कोशिश कीजिए,
क्योंकि एक स्थान पर रह कर आप जिंदगी में आगे नहीं जा सकते, यही जिंदगी का सच है।
संबंध जोड़ना एक कला है, लेकिन सम्बन्ध को निभाना एक साधना है,
जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, ये सिर्फ दो ही जानते हैं,
“ईश्वर“और अपनी “अंतरआत्मा“ और हैरानी की बात है कि दोनों नजर नहीं आते।
मोहब्बत को जो निभाते है उनको मेरा सलाम, और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम,
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो, वरना खुद के लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो।
वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
ज़िंदगी में रंग और उमंग होना चाहिए, एक सच्चा हमसफ़र भी संग होना चाहिए,
माता पिता, गुरुओं का आशीष बना रहे, ज़िंदगी जीने का नया ढ़ंग होना चाहिए।
कुछ लोग समझते हैं कि जो अकेले रहते हैं, या कम बोलते हैं,
उन्हें अपने आप पर घमंड है, पर ऐसा कुछ नहीं होता,
बस वो इंसान हार जाता है, दुनिया को समझते-समझते,
अब वह खुद को समझना चाहता है l
नसीब बन कर कोई ज़िन्दगी में आता है, फिर ख्वाब बन कर आँखों में समा जाता है,
यकीन दिलाता है कि वो हमारा ही है, फिर ना जाने क्यों वक़्त के साथ बदल जाता है।
जिंदगी में किसी इंसान को अस्वीकार मत करना,
क्योंकि अगर अच्छा होगा तो आपको खुश रखेगा,
या बुरा हुआ तो आपको अनुभव देगा,
दोनों ही आपके लिए अच्छा है l
Reality Life Quotes in Hindi for whatsapp status
हम अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देते है,
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे
और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।
Reality Life Quotes in Hindi for whatsapp status download
जिंदगी आपको अगर सौ कारण दे रही है रोने के लिए, तो आपको जिंदगी को दिखाना है,
कि आपके पास हजार कारण है, मुस्कुराने के लिए l
तेरे ना होने से जिंदगी में, बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कुराऊँ फिर भी, इन आँखों में नमी सी रहती है।
Reality Life Quotes in Hindi for boys
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हें होती है सफलता, जो वक़्त और हालातपर रोया नहीं करते।
Reality Life Quotes in Hindi for students
वक्त हमें मुफ्त में मिलता है, पर यह हमारे लिए बहुत कीमती है
और वक्त हमेशा हमारे पास नहीं रह सकता, इसलिए सही समय पर इसका इस्तेमाल करें,
अगर आपने एक बार वक्त को खो दिया,
तो दोबारा वो वक्त वापस नहीं आएगा l
Reality Life Quotes in Hindi for Instagram
जो जी लिए वो जिंदगी,जो काटनी पड़े वो सजा,
हमें जो जीवन मिला है,वो सांसो से मिला है,
वर्षो में नहीं,इसलिए हर पल को जियो।
जिन्दगी काँटों का सफ़र है, हौंसला इसकी पहचान है,
रास्ते पर तो सभी चलते है, जो रास्ते बनाए वही इंसान है।
गलती कबूल करने और गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योंकि सफर जितना लम्बा होगा, वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।
जिंदगी भी विडियो गेम की तरह हो गई है,
एक लेवल क्रॉस करो तो,
अगला लेवल और मुश्किल आ जाता है।
जिंदगी में जो कार्य मुश्किल लगे,
उसे बार-बार रिपीट करने से,
कार्य आसान हो जाता है l
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है।
जिंदगी में पीछे देखोगे तो अनुभव मिलेगा,
जिंदगी में आगे देखोगे तो आशा मिलेगी,
दाएँ-बाएँ देखोगे तो सत्य मिलेगा,
अगर भीतर देखोगे तो परमात्मा मिलेगा और
आत्मविश्वास मिलेगा ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो।
जिंदगी में अगर खुश रहना है,
तो खुद पर भरोसा रखो।
जिंदगी एक खेल की तरह है,
यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,
नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।
Reality Life Quotes in Hindi for Facebook
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है,
तू नहीं।
मेरे अपनों ने धक्का मारा, मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब, मैं तैरना सीख गया।
जब आप अपने दोस्त को बोलो मै ठीक हूँ
और वह दोस्त आपकी तरफ देख कर बोले हो गया,
चल अब बता प्रॉब्लम क्या है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की दोस्ती को निभाएंगे।
ए दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
वक्त ने बता दी लोगों की औकात,
वरना हम भी वो थे,
जो सबको अपना कहते थे।
हद से बढ़ जाए तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं।
जो कह दिया वो अल्फ़ाज़ थे, जो कह ना सके वो जज्बात थे,
जो कहते कहते ना कह पाए वो अहसास थे।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है
और इंसानों की कीमत खोने के बाद।
यह सोच कर दुखी ना हो कि लोग आपको नहीं समझते,
क्योंकि तराजू से से वजन को मापा जा सकता है,
गुणवत्ता को नहीं।
जो होने वाला है वह होकर ही रहता है
और जो नहीं होने वाला बहुत वह कभी नहीं होता,
ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है,
उन्हें चिंता कभी नहीं सताती।
भगवान सिर्फ वहीं नहीं है जहाँ हम प्रार्थना करते हैं,
भगवान वहाँ भी है जहाँ हम पाप करते हैं।
मेहनत करो तो धन बने, शब्द करो तो काम,
मीठा बोलो तो पहचान बने, इज्जत करो तो नाम।
कभी मौका मिला तो हम किस्मत से जरूर शिकायत करेंगे,
क्यों छोड़ जाते हैं वह लोग, जिन्हें हम टूटकर चाहते हैं।
जो गिरकर संभल जाता है,
वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।
नहीं मिला कोई तुम्हारे जैसा आज तक भी पर तकलीफ इस बात की है,
मिले तुम भी नहीं।
कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
विश्वास एक छोटा सा शब्द है, उसको पड़ने को तो एक सेकेंड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है, समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो जिंदगी लगाती है।
लोग कहते हैं पैसा रखो, बुरे वक्त में काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो, बुरा वक्त ही नहीं आएगा।
हर कोई चाहता है कि लोग उसकी भावनाओं को समझें,
पर कोई भी यह कोशिश नहीं करता,
कि वह खुद दूसरों की भावनाओं को समझें।
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो,
किन्तु मुस्कान का रंग,
हमेशा खुबसूरत ही होता है।
एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें,
उम्र भर याद आती है,
पर वह उम्र नहीं आती।
सोच खूबसूरत हो तो,
सब कुछ अच्छा नजर आता है।
समझदार बनिए,
गुस्से में लिया गया कोई भी
निर्णय सही नहीं होता।
Reality Life Quotes in Hindi for Love
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,लम्हे तो अपने आप ही मिल जाते हैं,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पक्षियों को,याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं।
कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल ही लगता है,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है,
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।
जो कल था उसे भूलकर तो देखों, जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा, एक कोशिश करके तो देखो।
दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
एक किसी के दिल में
और दूसरे किसी की दुआओं में।
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो, ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आए,
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो, मुमकिन है कोई अच्छा ही नजर आ जाए।
उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं है,
जो इंसानियत न सिखाती हो।
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच ये चारों जो जीवन में सही मिले तो,
जिंदगी निखर जाती है, वरना बिखर जाती है।
जो इंसान खुद के लिए जीता है, उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है, उसका हमेशा स्मरण होता है।
शायद मैं इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती।
Two Line Reality Life Quotes in Hindi
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है,
कि जब हम बोलते हैं तो बरस जाते हैं
और जब हम चुप रहते हैं तो लोग तरस जाते हैं।
जमाने की नजर में थोड़ा सा अकड कर चलना सीख लो,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेंगे।
जरूरत के मुताबिक जिंदगी जिओ, ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
लोगों के पास बहुत कुछ है, मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पर शक है और अपने शक पे भरोसा है।
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,
और झूठ हमेशा डरता है,
कोई उसे पहचान ना ले।
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं।
ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है,
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
ज़िन्दगी इम्तिहान लेकर सबक़ देती है।
मूर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में, इतना अंधा हो जाता हैं,
कि उसको खुद के बर्बाद होने का पता नही चलता।
Reality Life Quotes in Hindi for Pinterest
ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में,एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर मत करना,
जिस दिन आपके खिलाफ हो उस दिन सब्र करना।
नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है,
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए,
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है,
नसीब बदलने के लिए।
सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ।
ख्वाहिशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही।
सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी नहीं होती,
ये तो अंदरुनी ताकत है,
जो सब में नहीं होती।
कितना होसियार है मेरा यार
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से
रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?
कितनी अजीब बात है,
हमारी आँखें है तो black & white,
पर ख्वाब रंगीन देखती हैं।
Best Images of Reality Life Quotes in Hindi
घुटनों पर झुके हुए लोग, टुकड़ो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बातें, ये गमले में उगे हुए लोग।
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे की दर्द की कीमत क्या है,
हमने हँसते हुए कहा पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है।
परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले, वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे, बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
परख तो हर कोई लेता है हर किसी को,
लेकिन कुछ सच बोल कर रिश्ते ख़त्म कर देते है,
तो कुछ खामोश रहकर रिश्ते निभा लेते है।
जो उड़ने शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते।
नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी,
अपने ही लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे है।
“अवसर” और “सूर्योदय” में एक ही समानता है,
देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखो।
मुझसे नफरत तभी करना,
जब आप मेरे बारे में सब कुछ जानते हो,
तब नहीं जब किसी से कुछ सुना हो।
Beautiful Reality Life Quotes in Hindi
पैर में मोच और गिरी हुई सोच,
कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती।
जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती,
क्योंकि दोनों ही अपने –अपने वक़्त पर ही चमकते हैं।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो,
लोगों की बातों पर नहीं।
जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
लाइफ में सबकुछ आसान है, जब आप busy हो,
लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।
Funny Reality Life Quotes in Hindi
खटकता तो उनको हूँ साहब,
जहाँ में झुकता नहीं,
बाकी जिनको अच्छा लगता हूँ
वो मुझे कही झुकने नहीं देते।
जिंदगी तुम्हें वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके काबिल तुम हो।
सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक्सर जिंदगी “मीठी” कर दिया करते है।
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं अपनों के बिना।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते,
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।
Reality Life Quotes in Hindi For Happy Life
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
हलकी फुल्की सी है ज़िन्दगी
बोझ तो सिर्फ ख्वाहिशों का है।
जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ,
तो थोड़ी देर बैठ जाना,
इतनी भी क्या जल्दी है गालिब।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे ख़त्म होने से पहले।
देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है,
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा।
ऐ समंदर अपनी लेहरो को,ज़रा संभल कर रख,
मेरे अपने ही काफी,ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं,
आपके साथ लगाव और विश्वास है।
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है,
और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।
बेरंग ही होती है, हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
वर्ना झूठ के चेहरों के तो,
हज़ारो रंग होते हैं।
धुप हैं किस्मत में लेकिन, छाया भी कही तो होगी,
जहाँ मंजिले होगी अपनी, कोई तो ऐसी ज़मीं होगी।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो, लेकिन धूल हो ही जाती है
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
जाने कब आ के दबे पाँव गुज़र जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
जिंदगी में सभी को एक मौका मिलता है,
अपनी जिंदगी बदलने के लिए l
Reality Life Quotes in Hindi for Successful and Motivation Life
पढ़ाई कमाने के लिए नहीं होती,
पढ़ाई कुछ नया सीखने के लिए होती है,
जितना आप आज सीखोगे,
उतना ही बेहतर अपना भविष्य बनाओगे।
आलस मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है
और कड़ी मेहनत मनुष्य का प्रिय दोस्त है।
अगर आप अपने अतीत के बारे में सोचते रहेंगे,
तो आप अपना आज और आने वाला कल
कभी भी नहीं बना पाओगे।
आप कभी भी अपना अतीत बदल नहीं सकते,
पर एक सफल आदमी बनने के लिए,
अपना भविष्य जरूर बना सकते हैं।
ख्वाब वो नहीं होते जो आप सोते वक्त देखते हैं,
ख्वाब तो वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।
जिंदगी में उस शख्स को हराना बहुत मुश्किल है
जो कभी हार नहीं मानता।
जिंदगी में गलत इंसान ही
सही सिख देकर जाता है।
हर एक कहानी खत्म हो जाती है,
जिंदगी ऐसी है जहाँ से खत्म होती है,
वहीं से एक नई शुरुआत करती है।
जिंदगी में कभी भी खुद की तुलना किसी और से मत करना,
अगर आप कर रहे हो तो,
आप खुद का ही अपमान कर रहे हो।
जिंदगी से निराश मत हो ए खुदा के बंदे,
कठिनाईया है उसी के जिंदगी में आती है,
जो उससे लड़ने का हिम्मत रखते है।
कुछ अन्य हिंदी कोट्स: