Save Water Slogans in Hindi 50 | जल संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ नारे

जल है तो जीवन है , Save Water Slogans in Hindi , हम यह बात बचपन से ही सुनते आ रहे है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते है जो इस बात को समझ पाते है की पानी हमारे जीवन के लिए कितना  जरूरी Important है. पानी की अहमियत हमें तब पता चलती है जब पानी की बहुत किल्लत होती है.
लोगो को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे विश्व में हर साल World Water Day भी मनाया जाता है. हमें पानी की कीमत को पहचान कर पानी का संरक्षण करना चाहिए और पानी का कम उपयोग करना चाहिए.

Save Water Slogans in Hindi
Save Water Slogans in Hindi

Save Water Slogans in Hindi-जल संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ नारे

पानी की रक्षा  देश की सुरक्षा

पानी है अमूल्य पानी बचाने मे आपका सहयोग होगा बहमूल्य

जल बचाइए  जीवन सवारिये

पानी की समास्या है   विकराल जल वचाव की बनें मिसाल

जरुरत अनुसार पानी का कीजिए उपयोग जल वचाव मे आपका होगा सहयोग

देश को अगर हो बचाना  पानी होगा आपको बचाना

जल बिना जग है सूना  पानी बचाव का प्रयास करो सबकोई दूना

पानी है अमूल्य धरती की अमूल्य निधि जल बचाव से देश होगा समिद्धृ

पानी की रक्षा  देश की सुरक्षा

पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी, पानी की कमी से हालत है बुरी 

देश मे सुरक्षित हो पानी होगा आपको बचाना

सब मिलकर करो सहयोग पानी का कभी न करोगे दुरुपयोग

एक बात कभी न भूलना पानी कभी वयर्थ न ढोलना

पानी की बर्बादी रोकिए पानी बिना क्या होगा जरा सोचिए

पानी से है हरियाली  पानी नहीं तो जीवन मे होगी बदहाली

पानी बचाइये  पर्यवरण बढाइये

बूँद-बूँद से बनता सागर पानी से होता जीवन उजागर

पानी बिना जीवन की कल्पना अधूरी पानी की कमी से हालत है बुरी

जल संरक्षण  धरती का रक्षण

वृक्षों का रोपण, जल संकट का समापन

वृक्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए

पानी बचाने की पहल  जल का उचित उपयोग कर लाना होगा बदल

जब जल रहेगा तभी तो हमारा कल रहेगा

स्वस्थ रहना है तो योग करो, पानी का सदुपयोग करो

Read Also:-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Suvichar.Net Provides All Types of Social Media Content, Such as Trending & Latest Suvichar, Shayari, Wishes, Quotes, Poems, Messages, Images, Status, and More.