A1 Amazing Suvichar – Status | Quotes | Wishes | Story

Suvichar Provides All Types of Social Media Content, Such as Trending & Latest Quotes ,Status, Shayari, Wishes, Quotes, Poems, Messages, Images, Status and More

नमस्कार दोस्तों और सज्जनों, दिन की शुरुआत यदि एक अच्छे से सुविचार से की जाए तो इससे पूरा दिन खुशनुमा सकारात्मक ऊर्जा खुशनुमा से युक्त रहता है। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप अपने दिन की शुरुआत प्रेरणादायक सुविचार से करेंगे तो अवश्य ही आप पूरे दिन भी उसी प्रेरणा के अनुसार काम करेंगे। यह आपके दिन को तो अच्छा बनाएगा ही बनाएगा, साथ के साथ इससे आपको अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

इसलिए आज हम आपके लिए मुख्य रूप से ऐसे दैनिक सुविचार लेकर आये हैं जो आपके दिल को खुश कर देंगे। आप इन सभी सुविचार (Suvichar Hindi Status, Quotes) को ध्यान से पढियें और इन्हें अपने जीवन में आत्मसात भी करें। आइए पढ़ते हैं ऐसे ही प्रेरणादायक कुछ सुविचार जो आपके दिल को खुश कर देंगे

Motivational Suvichar in Hindi

Suvichar on Struggle
Suvichar on Struggle

महानता कभी ना गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।

Suvichar on Time
Suvichar on Time

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है। आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।

Suvichar on Future
Suvichar on Future

आपका भविष्य आज आप जो करते हैं उस पर निर्भर होता हैं।

Suvichar on Hard Work
Suvichar on Hard Work

दुनिया का सबसे अच्छा आभूषण है,”परिश्रम”
और सबसे अच्छा जीवन साथी है, “ आत्मविश्वास”

Suvichar on Education
Suvichar on Education

गुरु से सीखो “ज्ञान”
पिता से सीखो “संघर्ष”
माँ से सीखो “संस्कार”
 बाकी जो बचा वो ये दुनिया सीखा देगी।

Suvichar on Life
Suvichar on Life

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती, लोग जीना ही देर से शुरू करते है,

Suvichar on Right Way
Suvichar on Right Way

जब तक रास्ते समझ में आते है, तब तक लौटने का वक्त हो जाता है

Suvichar on Hard Work
Suvichar on Hard Work

परिश्रम का फल और समस्या का हल
देर से ही सही लेकिन मिलता जरूर है!

Suvichar on Life Happiness
Suvichar on Life Happiness

दुःख आता है तो, अटक जाते हैं लोग
सुख आता है तो, भटक जाते हैं लोग!

Suvichar on Life Experience
Suvichar on Life Experience

अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों का सामना करने से आता है।

Suvichar on life Achievement
Suvichar on life Achievement

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसे Google पर Search पर किया है

Suvichar on Life Hope
Suvichar on Life Hope

अँधेरे से मत ड़रो,
सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं

Motivate to Self Confidence
Motivate to Self Confidence

कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही अनमोल हैं

Hope in God
Hope in God

पक्षी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं

Think Good and Do Good Quotes
Think Good and Do Good Quotes

जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं

एक बार किसी ने स्वामी विवेकानंद जी से पूछा कि-
सब कुछ खोने से ज्यादा बुरा क्या है?
स्वामी विवेकानंद जी ने जवाब दिया-
उस उम्मीद को खो देना जिसके भरोसे हम
सब कुछ वापस पा सकते हैं।

एक विचार लो और उस विचार को अपनी जिंदगी बना लो,
उसी विचार के बारे में सोचो,उसी के सपने देखो उसी को जिओ।

Swami Vivekananda

विचार इंसान को महान बनाते हैं, 
और विचार ही इंसान को नीचे गिराते हैं।

Swami Vivekananda

जमीन अच्छी है, खाद अच्छा हो,
परंतु पानी अगर खारा हो तो फूल खिलते नहीं,
भाव अच्छे हो, कर्म भी अच्छे हो,
मगर वाणी खराब हो तो संबंध कभी टिकते नहीं।

Swami Vivekananda

युवा वही होता है,
जिसके हाथों में शक्ति,
पैरों में गति,हृदय में उर्जा
और आंखों में सपने होते हैं।

Swami Vivekananda

संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना ।

Swami Vivekananda

जो तुम सोचते हो वो हो जाओगे, 
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,
तुम कमजोर हो जाओगे,
अगर खुद को ताकतवर सोचते हो,
तुम ताकतवर हो जाओगे।

Swami Vivekananda

जब इंसान को गंदे और मैले कपड़ों में शर्म आती है तो,
गंदे और मैले विचारों में भी शर्म आनी चाहिए। 

Swami Vivekananda

मेहनत वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है

अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो,
अपने तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं।।

शेर आगे छलांग मारने के लिए दो कदम पीछे हटता है,
इसलिए जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है तो घबरायें नहीं,

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,
उसने कभी कुछ नया सीखने की कोशिश नहीं की

जिन्दगी में कठिनाइयाँ हमें सही रास्ता दिखा जाती हैं।

जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए
हारने के लिए तो एक डर ही काफी है..!!

कभी भी किसी पर आँख बंद करके भरोसा ना करें,
क्योंकि ये दुनिया इतनी भी अच्छी नही
कि आपके भरोसे को कायम रख सके

मौन रहना एक साधना है और
सोच समझ कर बोलना एक कला है।

अकेले हो तो….. विचारों पर काबू रखो और
सबके साथ हो… तो शब्दों पर काबू रखो

एक निऱाशावादी इंसान हर मौके पर सिर्फ कठिनाइयों को ही देखता है,
जबकि एक आशावादी इंसान हर कठिनाई में मौके देखता है

काम, क्रोध और लोभ ये तीनों नरक के व्दार हैं

जब दुनिया कहती है की अब हार मान लो.
तब उम्मीद कहती है की एक प्रयास और कर लो

बरसात में भिगने से लिबास बदल जाते है
और पसीने में भिगने से इतिहास रचे जाते हैं

सुबह के समय की एक सकारात्मक सोच आपका दिन बदल सकती है।

सफलता और असफलता के रास्ते एक ही हैं बस लक्ष्य दोनों का अलग।
अब यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप किसे चुनते है।

कभी भी किसी को भला बुरा कहने से पहले यह अवश्य सोच ले
कि यदि वही शब्द कोई आपसे कहे तो आपको कैसा प्रतीत होगा।

एक ऐसा व्यक्ति जिसने कभी गलती नहीं की है, उसने जीवन में कुछ नया करने का कभी प्रयास ही नहीं किया होता है।

किसी से भी झूठ बोले लेकिन स्वयं से कभी भी झूठ ना बोले।

उस काम को कभी ना छोड़ें जिसके बारे में आप हर दिन सोचते हैं

यह मत भूलें कि जो शरीर व मस्तिष्क ईश्वर ने विश्व के सबसे सफल व्यक्ति को दिया है, वही आपको भी दिया है। बस आपको उसका उपयोग कैसे करना है, यह सीखना हैं

अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता।

समय का उत्तम उपयोग करना सीखें क्योंकि विश्व के ज्यादातर सफल मनुष्यों ने इसी का प्रयोग किया है।

संघर्ष ही इंसान को सशक्त और मजबूत बनाता है, फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो।

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं हैं, जितना की सीखने की इच्छा ना रखना।

जिन्दगी खुद को ढुंढने में नही बल्कि जिन्दगी तो खुद को बनाने में 

दुर्जनों के साथ भलाई करना सज्जनों के साथ बुराई करने के समान है

दुनिया उन्ही पर भरोसा करती है जिन्हें खुद पर भरोसा होता है।

डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।

न कोई कठिनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में।

जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो जॉब करते हैं और जिन्हें अपने आप पे भरोसा होता है वह बिज़नेस करते हैं।

इससे फर्क नही पड़ता कि आप धीरे चल रहे है या तेज, फर्क उससे पड़ता हैं कि आप चल भी रहे है या नही।

सलाह के सौ शब्दों से ज्यादा अनुभव की एक ठोकर इंसान को बहुत मजबूत बनाती है।

हर दिन किये गए छोटे-छोटे प्रयास आगे के भविष्य की नींव रखेंगे।

यदि आप कुछ पाना चाहते हैं, तो उठो और उसके लिए काम करो।

किसी चीज़ के लिए आप जितनी मेहनत करेंगे, परिणाम उतना ही सुंदर होगा।

कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है।

अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है।

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है। और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी।

अच्छी आदतों से शक्ति की बचत होती है वही बुरी आदतों से शक्ति की बड़ी बर्बादी होती है,
शक्ति कभी भी शारारिक क्षमता से उत्पन्न नहीं होती बल्कि अजेय संकल्प से उत्पन्न होती है.

लोहे की कोई ओर नहीं बल्कि,उस पर जंग ही नष्ट कर सकती है.
उसी प्रकार आदमी को भी कोई ओर नहीं,बल्कि उसकी सोच कमजोर बना सकती है.
सोच अच्छी रखो, निश्चित अच्छा ही होगा.

इच्छा तभी सार्थक होती है जब उसे प्रयत्न के दृढ़ निश्चय द्वारा परिपुष्ट किया जाए ।

“A desire can only be fulfilled when it is  tried to be corroborated by determination.”

सौन्दर्य दिल के नजदीक होता हैं आँखों के नहीं | जिनके दिल में कटुता होती हैं वे शक्स कभी खुबसूरत नहीं हो सकते | ऐसे ही कई सुंदर अनमोल वचन लिखे गये हैं |”

Suvichar Hindi Mein

सुन्दरता दिल, मन, इंसान के व्यवहार में छिपी होती हैं | बाहरी सुन्दरता तो बस एक आवरण हैं जो क्षण भंगुर हैं |
ऐसी सुंदरता बस आँखों को चौन्दिया देती हैं लेकिन दिल को ठंडक नहीं देती हैं

जिसका दिल सुंदर हैं वो भगवान का प्रतिबिम्ब हैं | सुंदर आँखे, कोमल त्वचा लिया प्राणी सदैव सुंदर नहीं होता |

सुन्दरता चेहरे का नहीं अपितु दिल का गुण हैं

जिस्म की खूबसूरती समय के आधीन होती हैं जब दिल खुबसूरत होता हैं तो समय उसके आधीन सिमट जाता हैं |

जिसका दिल खुशनुमा होता हैं वही सबसे सुंदर व्यक्ति हैं |

जो तन की खूबसूरती पर मरा करते हैं वो दिल मिट्टी के बने होते हैं जिन्हें पहली बारिश ही गला देती हैं |

सुन्दरता का राज मुस्कान में छिपा होता हैं जो दिल से हँसाना जानते हैं वही सुंदर दिल के मालिक होते हैं |

सुंदरता हर एक कण में हैं लेकिन उसे देख पाने वाली नज़रे बहुत कम हैं |

जो सूरत देख सीरत का पता लगाने में लगे रहते हैं वो लोग अंधकार में जीते हैं |

औरत की सुन्दरता उसकी निगाहों से बयाँ होती हैं उनमे जितनी सादगी होती हैं औरत उतनी ही खुबसूरत होती हैं |

ख्यालो की खूबसूरती ही जीवन को सुंदर बनाती हैं |

गठीला बदन, तनी हुई त्वचा ये चार दिन के मेहमान हैं | विचारों की सुन्दरता ही हैं जो जन्म से मरण तक जवाँ हैं |

उम्र कितनी ही ढल जाये, चेहरे पर बस झुर्रियाँ ही क्यूँ न ठहर जाये लेकिन जिंदादिल कभी बुड्ढा नहीं होता जो दिल ने खुबसूरत हैं वो इंसान कभी मरा नहीं करता |

Suvichar Wallpaper

पैसो की चमक से तो कई शौहरत पाते हैं, उनके लिए महफ़िलो में रेड कारपेट बिछाये जाते हैं पर वो शौहरत किस काम की जो पीठ पीछे बस बद्दुआ ही पाते हैं |

सुन्दरता कभी किसी आईने में नहीं झलकती वो केवल दिल के अहसास में जा मिलती हैं |

जब तक एक सुंदर शरीर की कल्पना की मुझे सच्चा प्यार नहीं मिला लेकिन जब मैंने दिल की सुन्दरता को समझा तब मुझे भी प्यार हो गया |

वो इंसान अक्सर ही धोखा खाते हैं जो बाहरी आवरण के पीछे खिचे चले जाते हैं |

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं। हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है। और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी,
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है, और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।

अतीत से सीखो, आज के लिए जिओ, कल की आशा करो. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि प्रश्न पूछना बंद मत करो |

हम ख़ुद अपने भविष्य का निर्माण करते हैं, फिर इसे भाग्य का नाम दे देते हैं।

मैं पैसा हूँ, मैं बोलता नही मगर सबकी बोलती बंद कर सकता हूँ.
मैं पैसा हूँ, मैं नमक की तरह हूँ जो जरूरी तो हैं मगर जरूरत से ज्यादा हो जाए तो जिन्दगी का स्वाद बिगाड़ देता हैं.


रूपया कितना भी गिर जाएँ, इतना कभी नही गिरता जितना रूपये के लिए इंसान गिर जाता हैं.
पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही हैं पर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं.

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही (24 घंटे) समय मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।

Beautiful Suvichar

विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है। विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है।

बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है, लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही avoid कर देते है। समस्याए common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे difference पैदा करता है।

Chhote Suvichar

hindi suvichar on life

hindi suvichar for school

thoughts in hindi

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी

students hindi suvichar

hindi suvichar quotes for students

सुविचार क्या है ?

सुविचार एक प्रेरक विचार है जो अनमोल है और हमें प्रेरित करता है। अगर हम इन सुविचारों को अपने जीवन में अपनाएं तो हम बदलाव ला सकते हैं

सुविचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Suvichar (सुविचार) = Good Thought

Read More:-

उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा हिंदी सुविचार आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।