500+ Best Happy Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali Wishes in Hindi :-दिवाली का त्योहार हम सभी के जीवन में सुख समृद्धि लेकर आता है और लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है जिससे हमारा जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है दीपावली भारत में हिन्दुओं द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है। भारतवर्ष में मनाए जाने वाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्त्व है।

दीपों का ख़ास पर्व होने के कारण इसे दीपावली या दिवाली नाम दिया गया है। इसे दीपोत्सव भी कहते हैं। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह महापर्व, अँधेरी रात को असंख्य दीपों की रोशनी से प्रकाशमय कर देता है। आध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय’ को दर्शाता है।

Happy Diwali Wishes in Hindi
Happy Diwali Wishes in Hindi

                                    

इस साल दिवाली 12 नवंबर 2023, रविवार को पड़ रही है.तो चलिए इस दिन को ख़ास बनाने के लिए हम लेकर आये हैं दिवाली की शुभकामनाएं संदेश, प्यार भरे मैसेज, इमेज और शायरी का एक छोटा सा संग्रह (Happy Diwali Wishes in Hindi) Diwali Wishes, Diwali Quotes, Diwali Status, Diwali Shayari, Diwali Thoughts, Happy Diwali Shubhkamnaye, Diwali Messages, Diwali Slogan, Diwali Army Status, Diwali Images, Diwali Date, Diwali Puja, Deepavali Wishes in Hindi, Shubh Deepawali Wishes

जिनका उपयोग आप अपने दोस्तों, परिवारवालों या रिश्तेदारों को दिवाली की प्यार भरी बधाई देने के लिए कर सकते हैं। जिनसे उनकी दिवाली और भी स्पेशल हो जाएगी। आप इन Diwali Wishes को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स (Facebook, WhatsApp or Instagram) पर भी शेयर कर सकते हैं। उम्मीद है की आपको हमारी ये पोस्ट(Diwali Wishes in Hindi) ज़रूर पसंद आएगी। आपको दिवाली की शुभकामनायें!

Here we have the best collection of Happy Diwali Wishes in Hindi, Happy Diwali Quotes in Hindi 2023, and Happy Diwali Shayari in Hindi 2023. Send these Diwali Greetings to your friends and family on this Diwali.

Happy Diwali Wishes in Hindi 2023: यह आपके लिए लेकर आये है दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 जिससे आप अपने परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते है|

Happy Diwali Wishes in Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार|

हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली.
शुभ दिवाली!

एक दुआ मांगते है……,
हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप…… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें……|

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
आपको दीपावली ढेरो शुभकामनाएं!

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.
शुभ दीपावली!

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |

चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ|

जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली |

दीप जलते जगमगाते रहें
हम आपको आप हमे याद आते रहें
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी
आप यूँही दिये की तरह जगमगाते रहें||
|| आपको दीपावली की शुभकामनाएँ ||

जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपों को जलाओ अपने घरों और दिलो को,
आशा की किरण जलाओ
खुशहाली और समृद्ध से भरा हो आपका जीवन
आपको दिवाली की ढेरों शुभकामनायें…

Amazing Happy Diwali Wishes in Hindi

फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
|| शुभ दीपावली ||

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!

पल पल सुनहरे फुल खिले,
कभी न हो काटो का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना||

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी है आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीपक जलाए||

होठो पे हसी, आखो में ख़ुशी,
गम का कही नाम नहीं,
ए दीपावली लाए आपकी जिन्दगी में इतनी खुशिया,
जिसकी कभी शाम ना हो……..

ढलती रात का खुला एहसास है,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है,
तू नहीं है ये मालुम है मुझे,
पर दिल ये कहता है तू यही आस पास है||

Diwali Sandesh In Hindi

अंधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा ही देता है,
बढ़ते रहे लगातार कदम तो मैं मंजिल तक पहुंचा ही देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए पूरे दिल से दुआ देता है|

सफाई शुरू हो गयी है सब घर को चमका रहे हैं,
लक्ष्मी जी के आगमन का द्वार सजा रहे हैं,
आपके घर में भी आयें खुशियाँ ढेर सारी
उस भगवान से हम हर पल यही मना रहे है|

खुशियों से भर जाए घर तुम्हारा,
और गम सदा जिंदगी से दूर रहे…
दीप जलता रहे मन में ज्ञान का,
तुम्हारे चेहरे पर सदा एक नूर रहे|

इस दिवाली प्रण ये लें की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे…

राहें चाहे कितनी भी कठिन हो तुम अपनी हिम्मत
यूं ही बनाए रखना हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीद के दिए जलाए रखना|

खुशियों की लहर को बढ़ाते चलो
सदा ही तुम मुसकुराते चलो,
न रहे अंधेर नफरत का और दुश्मनी का
प्यार का दिया तुम जलाते चलो|

Happy Diwali Wishes In Hindi For Whatsapp

आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार||

दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके दरवार,
शुभकामनाए हमारी करे स्वीकार|

दीप जलाते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमे याद आते रहे,
जबतक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप यू ही दिए की तरह जगमगाते रहे|

मुस्कुराते हस्ते दीप तुम जलाना,
जीवन में नए खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना||

दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार

All Time Best Happy Diwali Wishes in Hindi

दीप जलते जगमगाते रहे. हम आपको आप हमें याद आते रहें जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

हर घर में हो सदा, ही मा लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा ॐ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ

कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख सम्पति मिले आपको अपार,
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार॥

दिवाली के इस मंगल अवसर पर आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई

दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार

क्या भरोसा मोबाइल का, बैटरी का,
चार्जर का, वैलेंस का, नेटवर्क का, लाइफ का,
इसलिए एडवांस में हैप्पी दिवाली

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना।
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो, कांटो का सामना.
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे यही है हमारी शुभकामना,
शुभ दीपावली

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!

Best Diwali Quotes In Hindi

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से
आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो।
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!

happy diwali wishes in hindi quotes

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको-आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे.
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना..!

सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर.
शुभ दीपावली!

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो.
शुभ दीपावली!

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
यह दिवाली बस खुशियों से मनाना
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार.
शुभ दीपावली!

happy diwali wishes in hindi for friend

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना.
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार.

धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो.
शुभ दीपावली!

Happy Diwali Wishes In Hindi For WhatsApp & Facebook | Shubh Diwali In Hindi Text

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

खुशियां हो overflow
मस्ती कभी भी ना हो Low,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार.
शुभ दिवाली!

happy diwali wishes in hindi for wife

आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से.
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

दीप जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूँही मुस्कुराते रहे.
शुभ दिवाली !

लक्ष्मी आएँगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज.
शुभ दीपावली!

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार.
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

Happy Diwali Wishes Message In Hindi Fonts

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…

दीपों से जीवन में आपके हर पल जगमगाहट हो।
जीवन में आपके सदा ख़ुशियों की खनखनाहट हो।
माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा रहे और होठों पर आपके मुस्कुराहट हो।
Happy Diwali ! दिवाली की आपको बहुत-बहुत शुभकामनांए।

चमके जैसे चाँद और तारा, ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।
आप सदा मुस्कुराते रहे, ऐसा दिल का है अरमान हमारा।।
Happy Deepawali

happy diwali wishes in hindi shayari

जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।

आशीर्वाद मिले आपको गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
धन मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले भगवान से;
और प्यार मिले सभी से;
यही दुआ है इस दिल से।
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

आपके जीवन में फुलझड़ियों सी मुस्कुराहट और पटाखों सी हँसी हो।
आशाओं के दीपों से रौशन आपके जीवन की हर घड़ी हो।
हैप्पी दीवाली! Happy Diwali

Happy Deepavali Wishes In Hindi Wordings

एक प्रार्थना करते है हम अपने भगवान से….
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हों आपकी,
तथा आप मुस्कुराएँ दिलों जान से।
हैप्पी दीवाली!

जमाने भर की याद में तुम मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो बस जरा मुस्कुरा देना,
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया
तुम मेरे नाम का भी जला देना।

माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा रहें,
आप जीवन पथ पर हमेशा अग्रसर रहें।
प्रेम सहित हर्षित मन हो आपका,
इस दीवाली पर आपको पूरी करने को अपनी हर आस का अवसर मिले।
हैप्पी दिवाली

दीपावली का महत्व | Importance of Diwali in Ours Life

  • दीपावली त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. और ये दिन लोगों को याद दिलाता है कि सच्चाई और भलाई की हमेशा ही जीत होती है.
  • धारणाओं के मुताबिक, इस दिन पटाखे फोड़ना शुभ होता है और इनकी आवाज पृथ्वी पर रहने वाले लोगों की खुशी को दर्शाती है, जिससे की देवताओं को उनकी भरपूर स्थिति के बारे में पता चलता है.
  • इस दिन लक्ष्मी माँ की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण होता है और ऐसा माना जाता है की अगर सच्चे मन से इस दिन माँ की पूजा की जाए तो घर मैं पैस की कमी नहीं होती है |
  • इस अवसर पर लोग उपहारो का आदान प्रदान करते है और मिठाई से एक दूसरे का मुँह मिठा करवाते है और ऐसा करने से उनके बिच मैं प्यारा बना रहता है। ये त्योहार  लोगों को आपस मै जोड़कर रखने के भी कार्य करता है |

Happy Diwali Wishes Hindi Messages

आज दीपावली का त्योहार है ,
जगमगा रहा पूरा संसार है ,
इसलिए भेज रहा हु मुबारकबाद ,
क्यूंकि आप हमारे लिए बहुत खास है 
Wishing You a very Special Diwali …

गुल ने गुलशन से गुल्फाम भेजा है,
सितारो ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो अपको “दीवाली 2022”
हमने ताहे दिल से ये पैगम भेजा है।
हैप्पी दीवाली!

दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशिया आपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाये हमारे करे स्वीकार  !!
आपको और आपके परिवार को  समृद्ध दिवाली की बहुत शुभकामनाएं।

happy diwali wishes in hindi images

कुमकुम भरे क़दमों से आई लक्ष्मी जी आपके द्वार;
सुख समपत्ति मिले आपको अपरमपार;
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी;
आपकी सभी तमन्नाहें करें स्वीकार! शुभ दीपावली!

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाको की बौछार, धन की बरसात;
हरपल हर दिन आपके लिए लाये,
दीपावली का त्योहार! शुभ दीपावली!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये

Happy Diwali Wishes Hindi Quotes

दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए..
आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं!

रौशनी दिवाली की देश के दीयों से हो
इसमें मेरे वतन की मिट्टी है
पड़ोसी की LED से जाने क्यों
बारूद की महक आती है ..

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.

happy diwali wishes messages

जगमग थाली सजाओ,मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली

दीपक का पर्काश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर ..
** शुभ दीवाली ** Happy Diwali **

असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मा अमृतंगमय ।
हम असत्य से सत्य की ओर चलें.
अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का पुरुषार्थ करें.
मृत्यु से अमरता की ओर चलें.
असत्य से ऊपर उठकर अपने सत्य, साक्षी स्वरूप में आयें.
दीपावली का पर्व आपको खुशियों से भर दें.
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं!

देवी महालक्ष्मी की कृपा से
आप के घर में हमेशा
अमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

happy diwali wishes quotes

कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख सम्पति मिले आपको अपरमपार
इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी
आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपावली! Happy Diwali

होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
शुभ दीपावली!

दीवाली के इस मंगल अवसर पर
माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
सफलता आपके कदम चूमे,
इसी शुभकामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई! Happy Diwali

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
शुभ दीपावली!

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार..
जीवन में आयें खुशियाँ आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।

झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!
Happy Diwali

What is the real date of Diwali in 2023?

The date of Diwali 2023 in 12th November 2023.

What are the 5 days of Diwali in 2023?

Day 1: Dhanteras,
Day 2: Naraka Chaturdashi,
Day 3: Diwali,
Day 4: Govardhan Puja,
Day 5: Bhai Dooj

Is Diwali a public holiday?

Yes

Read More:-

Happy Birthday Wishes in Hindi

Happy Dhanteras Wishes in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह Happy Diwali Wishes in Hindi दिवाली शुभकामनाएं संदेश हिंदी में पसंद आये हो तो जरूर शेयर करें और हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Suvichar.Net Provides All Types of Social Media Content, Such as Trending & Latest Suvichar, Shayari, Wishes, Quotes, Poems, Messages, Images, Status, and More.