Happy Dhanteras Wishes in Hindi:-धनतेरस के त्यौहार के दिन हिन्दू धर्म के मान्यताओ के अनुसार इस भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन को धनतेरस कहा जाता है जो की सुख सम्पति और आरोग्य के देवता मने जाते है इसलिए हम सभी सुख सम्पति के साथ साथ आरोग्य और अच्छी सेहत की कामना से धनतेरस का त्यौहार मनाते है और इस दिन नये वस्तुए भी खरीदी जाती है जो की शुभ सूचक का प्रतिक है |तो चलिए इस धनतेरस की शुभकामनाये देने के लिए हम आपके लिए यहाँ Dhanteras Wishes, Thoughts, Shubhkamnaye, Messages शेयर कर रहे है जिसे आप भी अपनों को धनतेरस की शुभकामनाये और बधाई सन्देश देने के लिए शेयर करे…
Unique Dhanteras Wishes in Hindi : धनतेरस की शुभकामनाएं सन्देश
(1)
सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई….!!!
(2)
धनतेरस पर बढ़े आपका धन,
कारोबार में नया मुकाम मिले,
दुखों का सदा के लिए नाश हो।
इसी दुआ के साथ धनतेरस की शुभकामनाएं
(3)
धनतेरस के शुभ अवसर पर,
सोने जैसा चमके आपका भाग्य,
सफलता आपके कदम चूमे,
और घर परिवार में सुख का विस्तार हो।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां
(4)
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस
(5)
हीरे-मोती, सोना-चांदी की बरसात हो,
श्री गणेश और महालक्ष्मी पधारे आपके घर,
खुशियों की पावन बहार हो
Happy Dhanteras..!!
(6)
धनतेरस के शुभ अवसर पर,
मां लक्ष्मी की कृपा हो आप पर,
आपका हर अरमान पूरा हो जाए,
खुशियों का जहां आपको मिल जाए..
Happy Dhanteras..!!
(7)
धन की बरसात हो,
सुख का आनंद हो,
खुशियों के दीप जले..
शुभ धनतेरस
(8)
घर परिवार में खुशियों का वास हो,
रिद्धि-सिद्धि और मां लक्ष्मी का निवास हो,
सुख संपत्ति और धन अपार हो,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
(9)
खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्यौहार हो।
हैप्पी धनतेरस
Shubh Dhanteras Wishes in Hindi
(10)
दिलों में प्रेम और खुशियों बस जाए,
घर में सुख का वास हो जाए,
इसी दुआ के आपका धनतेरस खास हो जाए।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
(11)
घर परिवार में शांति का वास हो,
महालक्ष्मी की कृपा बनी रहे,
उन्नति का हर शिखर आपके पास हो।
Happy Dhanteras..!!
(12)
धनतेरस का प्यारा त्योहार,
आपके आंगन में हो धन-धान्य की बरसात,
मां लक्ष्मी विराजे घर में आपके,
सभी मनोकामना आपकी करें स्वीकार।
Happy Dhanteras..!!
(13)
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद ऐसा मिले आपको,
सुख संपत्ति अपार मिले आपको,
संसार की सारी खुशियां मिले आपको।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
(14)
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
(15)
धन-धान्य से भरा रहे घर आपका,
महालक्ष्मी घर विराजे आपके,
सूर्य से भी ज्यादा रोशन हो भाग्य आपका,
ऐसी हमारी धनतेरस की ढेर सारी शुभकामनाएं है
(16)
यह धनतेरस इतना खास हो,
मां लक्ष्मी का घर में वास हो,
धनु और सुख की बरसात हो।
Happy Dhanteras..!!
(17)
दिनोदिन बढ़ता रहे कारोबार आपका,
अपार धन की बौछार हो घर आपके,
सुख शांति बनी रहे घर आपके,
ऐसा हो धनतेरस का शुभ त्यौहार आपका!
(18)
फूलों की खुशबू जैसे महके घर आपका,
हर रात दिवाली, हर दिन धनतेरस हो,
ऐसे ही आप और आपका परिवार फलता फूलता रहे।
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई..!!
(19)
दीपक की रोशनी जैसे चमके आपका हर दिन,
फूलों के जैसे जीवन महके आपका,
महालक्ष्मी की हो कृपा ऐसी की
हर काज आपका पूरा हो।
Happy Dhanteras..!!
(20)
सुख समृद्धि का विस्तार हो,
आपके घर में मां लक्ष्मी का आगाज हो,
उन्नति के शिखर पर आपका कारोबार हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Whatsapp Dhanteras Wishes in Hindi
(21)
आपके पास धन दौलत अपरंपार हो,
सबके चेहरे पर खुशियों की बहार हो,
आपके घर विराजे मां लक्ष्मी,
लेकर सुख और समृद्धि।
हैप्पी धनतेरस
(22)
धनतेरस के शुभ अवसर पर,
दिन दुगनी रात चौगुनी प्रगति हो,
सुख-समृद्धि का विस्तार हो,
राह में आने वाले हर संकट का नाश हो..
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
(23)
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
(24)
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
(25)
धन धान्य भरी है धनतेरस;
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक;
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक;
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें
Dhanteras Wishes in Hindi Text
Images of Dhanteras Wishes in Hindi
Reads More:-