500+ Amazing Happy Birthday Wishes in Hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi-जन्मदिन साल का यह एक ऐसा दिन हैं, जो सभी के लिए के खास होता हैं, ऐसे में अगर आप लोगों को विश करते हैं तो उनको दिल से अच्छा लगता है। तो आज ऐसे ही खास मौकों के लिए हम लेकर आये हैं ये बेहतरीन पोस्ट जिसमे आपको देखने को मिलेगा Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari,Happy Birthday Wishes Images ,जन्मदिन की बधाई, Happy Birthday Wishes Quotes,Happy Birthday Wishes Status हिंदी में। तो अभी Wish कीजिये हैप्पी बर्थडे हिंदी में अपने Friends, Family Members और अपने lover को। साथ ही साथ इन्हे Facebook, Instagram or WhatsApp पर शेयर करना बिलकुल न भूलें।

happy birthday wishes in hindi
happy birthday wishes in hindi

Happy Birthday Wishes in Hindi -जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

हसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
कोई कभी जिंदगी में आपको रुला ना पाएं,
खुशियों का दिप ऐसे जले आपकी जिंदगी में,
की कोई तूफान भी उसे बुझा ना पाये।
 🎂 Wish You very Happy Birthday 🎂

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे,
देता है दिल यही दुआ आपको,
जिंदगी में हर दिन आपकी खुशयों की बहार रहे।
🎉  Happy Birthday Dear  🎉

दूर हो तो क्या हुआ, आज का दिन तो हमे याद है,
तुम लाख दूर सही, पर तुम्हारा साया तो हमारे पास है,
तुम्हे लगता है हम भूल जाते हैं,
पर देखलो हमे आज हमे तुम्हारा जन्मदिन तो याद है |
🎂 ❤️ I wish you happy birthday dear ❤️ 🎂  

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लवो पर हँसी खिला दे,
बस यही दुआ है मेरी सितारों की रौशनी से,
की खुदा आपकी तकदीर बना दे।
✨ Happy Birthday Dear ✨

जन्मदिन के ये खास पल मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है,
उन तमाम खुशियों की सौगात मुबारक।
🎂  🎁  I wish you happy birthday dear  🎁 🎂 

Best Happy Birthday Wishes in Hindi

आसमान की बुलन्दियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में,
मगर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका
 🎂  🎁  I wish you happy birthday dear  🎁 🎂

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
🎂  🎁  I wish you happy birthday dear  🎁 🎂

दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सरे ट्रबल,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट ।
 ✨ Happy Birthday Dear ✨

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास”… और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
 HAPPY BIRTHDAY 

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया…
 ✨ Happy Birthday Dear ✨

आपका जन्म दिन हैं “Khaas”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “Pass”
और आज पूरी हो आपकी हर “Aash”
 ✨जन्मदिन की बधाई ✨

आसमान का चाँद तेरी बाहो में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो,
खुश किस्मती की हर लकीर तेरी हाथों में हो।
 ✨Very Very Happiest Birthday ✨

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच ।
✨ Happy Birthday ✨

खुशी से बीते आपका हर दिन,
हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो,
✨ Happy Birthday ✨

“आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना”
 ✨Happy Birthday ✨

“बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहेंआपकी सारी बलाए
यही दुआ हमारी.
✨आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ✨

“आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!”

“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है”
 ✨Happy Birthday ✨

“हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो”
 ✨Happy Birthday✨ 

“दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा-प्यारा
 ✨जन्मदिन की शुभकामनाएं ✨

कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें,
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
अपने भाई को कुछ तो घूस दो.
 ✨जन्मदिन की शुभकामनाएं ✨

Happy Birthday Wishes for Papa | पापा के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश


हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
है गम से आप सदा अनजान रहे।
जिसके साथ महक उठे ज़िंदगी आपकी,
पापा आपके साथ हमेशा वो इंसान रहे।।
😘💞जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा ❤️🎂

मुबारक हो आपको यह जन्मदिन आपका
जो मांगू आप रब से मिल जाए आपको
दुखों की कभी काली रात ना आए
खुशियों से भरा रहे घर आंगन आपका
❤️🎂जन्मदिन की शुभकामनाए 🎂❤️

हमारे लिए बहुत खास है आज का यह दिन
बता नहीं सकते जिसे एक पल आपके बिन
हर दुआ मांगते हैं सिर्फ आपके लिए फिर भी
हर तमन्ना पूरी हो आपकी आज के दिन
खुशियों से भरा हो आपका जन्मदिन

उम्मीदों से भरा बीते आपका हर दिन
आशाओं से भरी प्यारी सी रात हो
कदम पड़े जिस राह पर आपके
उस राह पर खुशियों की बरसात हो
आपके जन्मदिन पर आपका परिवार आपके साथ हो
जन्मदिन मुबारक हो

बार बार यह दिन आए
बार बार यह दिल गाए
आप जियो हजारों साल
दिल की है यह आरजू
हैप्पी बर्थडे टू यू पापा
हैप्पी बर्थडे टू यू

मांगते हैं दुआ भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी ईमान से
सब तमन्नाये पूरी हो आपकी
आप मुस्कुराए सदा शान से
जन्मदिन मुबारक हो

आप मेरी जान हो, आप मेरी शान हो
खुदा की कसम पापा
आप मेरा अभिमान हो
मांगू जिसके लिए दुआएं रब से
पापा आप मेरा वह अरमान हो।।
हैप्पी बर्थडे पापा

शबनम ने अमृत का जाम भेजा
तारों ने आसमान से सलाम भेजा
मुबारक हो पापा जन्मदिन आपको
हमने हवाओ संग यह पैगाम भेजा।।
हैप्पी बर्थडे पापा

खुदा ने भी उस दिन जश्न मनाया होगा
अपने हाथों से जिस दिन आपको बनाया होगा
तड़पा तो होगा खुदा भी उस दिन
जिस दिन आपको दुनिया में भेज कर खुद को अकेला पाया होगा।।।
जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन का हर पल मुबारक हो आपको
खुशियों का यह लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लेकर आए ढेरों खुशियां
उम्मीदों से भरा कल मुबारक हो आपको।।।
जन्मदिन मुबारक हो

हंसते रहे आप लाखों के बीच में
खिलते हैं गुलाब जैसे कांटो के बीच में
रोशन रहे जहां आपका उस तरह
आसमान में चमकता है सूरज जिस तरह
हैप्पी बर्थडे पापा

मेरे खुदा मुझ पर इतना करम कर दे
मेरे पापा की आंखों में खुशियों का नूर भर दे
मनाते रहे हर साल जन्मदिन इनका
चांद सितारों से मेरे पापा की उम्र कर दे।।
वि विश यू वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे पापा

चंदा ने पूछा सितारों से, तारों ने पूछा नजारों से
सबसे प्यारा कौन.,, है
पापा मेरे पापा
Happy Birthday Papa

मेरे घरोंदे की बुनियाद हो तुम
मेरे जीवन का आधार हो तुम
पतझड़ में सहारा बनती ड़ाल जिस तरह
मेरे पापा मेरी वहीं आस हो तुम।।।
🌹 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये. 🎉 आपको पापा।

हंसी आपके होठों से कभी दूर ना हो
आंखें आपकी रोए कभी इतने मजबूर ना हो
रहे सलामत आपकी खुशियां उस तरह
आंखों तारों के बीच वह चांद जिसका तरह ।।
जन्मदिन मुबारक हो पापा

दुनिया भर की खुशियां आपके नाम कर दूं
आपका नाम हो रोशन है वो काम कर दूं
खुदा सलामत रखना मेरे पापा को हमेशा
उनके लिए कुर्बान मै सारा संसार कर दूं।।
❤️Happy Birthday Papa❤️

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया आपने
कांधे पर बैठाकर मीलों घुमाया आपने
थक कर जब भी लड़खड़ाये मेरे कदम
सहारा मेरा बनकर पापा मुझे ऊपर उठाया आपने।।
थैंक्यू पापा
हैप्पी बर्थडे पापा

Happy Birthday Wishes for Mother | मां के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश


हर कदम पर आप का साया मिले
लड़खड़ाए जो कभी आपका सहारा मिले
हर साल मनाते रहे हम जन्मदिन आपका
हमेशा हमें आपका आशीर्वाद और प्यार की छाया मिले।।
हैप्पी बर्थडे मां

उंगली पकड़कर जिसने चलना सिखाया हमें
खोकर नींद अपनी जिसने चैन से सुलाया हमें
हमारी खुशी के लिए हर दर्द को सहा जिसने
ए खुदा खुशियों से भर दे दामन मां का
हर साल ऐसे ही मनाते रहे जन्मदिन उनका।।
जन्मदिन मुबारक हो मां

प्यार की मिठास से बना केक हो
उम्मीदों और आशाओं से भरी हुई थाली
मनाते रहे यूं ही हर साल जन्मदिन उनका
जिसने अपनी सारी खुशियां हमारे नाम कर डाली।।
जन्मदिन मुबारक हो मां

जन्म देती है जो मां जिसे जग कहे
अपनी संतान में प्राण जिसके रहे
ममता के रूप में है प्रभु
आपसे पाया वरदान है, धरती पर रूप मां बाप का उस विधाता की पहचान है।।
जन्मदिन मुबारक हो मां

तमन्नाओं का आशियाना होगा
उम्मीदों से बनी छत होगी
मनातें रहेंगे हर साल जन्मदिन आपका
मिलता रहे सदा मां हमें आशीर्वाद आपका।।
विश यू अ वेरी वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे मां

काश खुशियों की कोई दुकान होती
और हमें उसकी पहचान होती
रख देते लाकर आपके कदमों में सारी खुशियां
भले ही उसकी कीमत हमारी जान होती।।
जन्मदिन मुबारक हो मां

चमकते हैं आसमान में चांद सूरज इस तरह
चमकता रहे आपके चेहरे का नूर उस तरह
करती है उजाला दिए की छोटी सी जोत जिस तरह
ए मेरे खुदा भरा रखना मेरी मां का दामन खुशियों से उस तरह।।
विश यू अ वेरी वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे मां

लोरी सुना कर बचपन में जिसने हमें सुलाया,
एक छोटी सी कामयाबी पर खुश होकर जिसने हौसला बढ़ाया।
मना रहे हैं शान से जन्मदिन अपनी मां का,
जिसने हमें मुसीबतों से हंसकर लड़ना सिखाया।।
जन्मदिन मुबारक हो मां

ए मेरे खुदा मेरी मां का ख्याल रखना,
मुझे मेरी मां के आंचल के बिना नींद नहीं आती।।
हैप्पी बर्थडे मां

मेरी हर खुशी तेरे दम से है मां
होठों की हंसी तेरे दम से है मां
तेरे जन्मदिन पर क्या तौहफा दूं तुम्हें
मेरी तो हर सांस तेरे दम से है मां।।
थैंक्यू मां
हैप्पी बर्थडे मां

होठों पर सदा आपके मुस्कान रहे
दुनिया के हर गम से आप सदा अनजान रहें।
मनाते रहे हर साल यूं ही आपका जन्मदिन
आपके जीवन में सदा खुशियों की बहार रहे।।
जन्मदिन मुबारक हो मां

शिकवा करते हैं ना कोई गिला करते हैं
सलामत रखना हमारी मां को ए खुदा बस यही दुआ करते हैं,।।
हैप्पी बर्थडे मां

happy birthday wishes in hindi shayari

✨ Happy Diwali Wishes in Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं सन्देश

Amazing Eid ul Fitr Wishes in Hindi

Sharing Is Caring:

1 thought on “500+ Amazing Happy Birthday Wishes in Hindi”

Leave a Comment

Suvichar.Net Provides All Types of Social Media Content, Such as Trending & Latest Suvichar, Shayari, Wishes, Quotes, Poems, Messages, Images, Status, and More.