Narendra Modi Ji – नरेंद्र मोदी जी दुनिया भर के (Top Most Powerful) टॉप शक्तिशाली लोगों में से एक है। भारत में ही नहीं पूरी दुनिया उन्हें चाहने लगी है। उनके भाषण लोगों को बहुत ज्यादा प्रभावित करते है। उनके विचार युवाओं में नयी उर्जा भर देते है। इसीलिए आज हम आपके लिए यहाँ (Narendra Modi Quotes) नरेंद्र मोदी जी के कुछ चुनिदा शक्तिशाली सुविचार पब्लिश कर रहें है।
सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूगां..
मैं देश नही रुकने दूगां,
मैं देश नही झुकने दूगां,
सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूगां..||
मेरा वचन है भारत माँ को,
तेरा शीश झुकने नही दूगां,
जाग रहा है देश मेरा,हर भारतवासी जीतेगा |
सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूगां..||
हमे फिर से दोहराना है
और खुद को याद दिलाना है,
न भटकेगे, न अट्केगे,
कुछ भी हो देश नही मिटने देगे
सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूगां..||
Narendra Modi Powerful Quotes In Hindi
हम किसी व्यक्ति की सनक के हिसाब से सरकार नहीं चलाते , हमारा विकास सुधारों द्वारा संचालित है , हमारे सुधार नीति द्वारा संचालित हैं और हमारी नीतियां लोगों द्वारा संचालित हैं – नरेन्द्र मोदी
मेरे लिए राजनीति महत्वाकांक्षा नहीं है … बल्कि एक मिशन है – नरेन्द्र मोदी
कांग्रेस के शाशन में हर काम के लिए लाइन में लगना पड़ता है, राशन लेने से, ज़रूरी सामान और रोजगार के लिए. वास्तव में कांग्रेस को लाइन की ऐसी आदत पड़ गयी है कि वो यहाँ तक कहती है की अफज़ल गुरु की फ़ाइल लाइन में है – नरेन्द्र मोदी
गुजरात ने हमेश देश को एक नया रास्ता दिखाया है. महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने आजादी के लिए देश का नेतृत्व किया और अब गुजरात कृषि, शिक्षा, और पेट्रो रसायन जैसे कई क्षेत्रों में देश में अग्रणी है – नरेन्द्र मोदी
राजनीति में कोई पूर्ण विराम नहीं होता.- नरेन्द्र मोदी
लोकतंत्र में , जनमत हमेशा निर्णायक होता है और हम सभी को विनम्रता के साथ इसे स्वीकार करना होगा.- नरेन्द्र मोदी
हर एक नीति के लिए उनके पास एक मिसाल है . मेरी दादी ने ये किया, मेरे पिता ने वो किया और मेरे पर-दादा ने कुछ और किया . क्या ऐसे ही आप देश चलाते हैं?- नरेन्द्र मोदी
लोकतंत्र में , जनमत हमेशा निर्णायक होता है और हम सभी को विनम्रता के साथ इसे स्वीकार करना होगा – नरेन्द्र मोदी
हममें से हर किसी के अन्दर अच्छे और बुरे दोनों गुण होते हैं. जो अच्छों पर ध्यान केन्द्रित करने का निर्णय लेते हैं वो जीवन में सफल होते हैं.- नरेन्द्र मोदी
काम करने का कोई अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं उसमे अपनी आत्मा दाल देता हूँ . ऐसा हर एक अवसर अगले का द्वार खोल देता है.- नरेन्द्र मोदी
काम को ही महत्वाकांक्षा बन जाने दीजिये.- नरेन्द्र मोदी
वो लूट रहे हैं सपनों को मैं चैन से कैसे सो जाऊं वो बेच रहे भारत को, खामोश में कैसे हो जाऊं – नरेन्द्र मोदी
मन कभी समस्या नहीं है ; मानसिकता है – नरेन्द्र मोदी
कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं!
kadi mehanat kabhi thakan nahin lati vah santosh lati hain.- Narendra Modi
आप सभी मुझे एक मजबूत सरकार दीजिए, मै आपको मजबूत भारत दूंगा।
Ap Sabhi Mujhe Ek Majaboot Sarakar Dijie, Mai Apako Majaboot Bharat Doonga – Narendra Modi
भारत आंख झुकाकर या आंख उठाकर नहीं बल्कि आंख मिलाकर ही बात करने में भरोसा करता है।।
Bharat Ankh Jhukakar Ya Ankh Uthakar Nahin Balki Ankh Milakar Hi Bat Karane Mein Bharosa Karata Hai. – Narendra Modi
समाज के सभी लोगों को सही मायने में विकास का लाभ मिल सके इसके लिए जरूरी है कि हमारा समाज कुरीतियों से मुक्त हो। आइये हम सब मिलकर कुरीतियों को समाज से ख़त्म करने की प्रतिज्ञा लें और एक New India, एक सशक्त एवं समर्थ भारत का निर्माण करें।- नरेन्द्र मोदी
आयुष्मान भारत की सोच न सिर्फ सेवा तक ही सीमित है, बल्कि यह जनता की भागीदारी का आह्वान भी करती है, ताकि हम सभी स्वस्थ, संतुष्ट और समर्थ भारत का मिलकर निर्माण कर सकें।।
Ayushman Bharat Ki Soch Na Sirph Seva Tak Hi Simit Hai, Balki Yah Janata Ki Bhagidari Ka Ahvan Bhi Karati Hai, Taki Ham Sabhi Svasth, Santusht Aur Samarth Bharat Ka Milakar Nirman Kar Saken.- Narendra Modi
दीपक की लौ की तरह ऊपर उठना ही हर व्यक्ति की स्वभाविक प्रवृत्ति है, आइए हम सभी इस प्रवृत्ति को एकसाथ मिलकर विकसित करें।।
Dipak Ki Lau Ki Tarah Oopar Uthana Hi Har Vyakti Ki Svabhavik Pravrtti Hai, Aie Ham Sabhi Is Pravrtti Ko Ekasath Milakar Vikasit Karen.- Narendra Modi
लोकतंत्र में, लोगो का निर्णय हमेशा अंतिम होता है और हम सभी को इसे मानना चाहिये।
Lokatantr Mein, Logo Ka Nirnay Hamesha Antim Hota Hai Aur Ham Sabhi Ko Ise Manana Chahiye.- Narendra Modi
Read Also:-