150+ Best Aaj Ka Mukhya Suvichar | प्रेरणादायक सुविचार

Aaj Ka Mukhya Suvichar in Hindi:-जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता, सफलता उसको निश्चित मिलती है। मेहनत (Hard Work), कर्म और उचित ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता। सफलता की प्राप्ति के लिए आपके मन और विचारों का शुद्ध होना भी आवश्यक है।

suvichar in hindi also suvichar images wallpaper in hindi language. Now we are going to share a collection of best sad Facebook suvichar in hindi with cool designed images for you

Aaj Ka Mukhya Suvichar in HIndi:-

Aaj Ka Mukhya Suvichar
Aaj Ka Mukhya Suvichar

समाज में अपना परिचय स्वयं देना पड़े ,
तो समझ लेना सफलता अभी दूर है।

जहां एक निराशावादी व्यक्ति ,
किसी भी कार्य में उसका दुष्परिणाम ढूंढ लेता है।
वहीं लगनशील और आशावादी व्यक्ति
हर एक कठिन कार्य में भी एक अवसर ढूंढ लेता है।

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने ,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

समय के साथ हालात बदल जाते हैं ,
इसलिए बदलाव में स्वयं को बदल लेना ही बुद्धिमानी है

Aaj Ka Mukhya Suvichar in Hindi

सभी प्राणियों में एक विशिष्ट प्रकार की प्रतिभा होती है
जिसे अगर वह समय रहते समझ ले तो श्रेष्ठ बन जाता है

अपना राज किसी के सामने तब तक प्रकट ना करो
जब तक तुम्हारा लक्ष्य पूर्ण ना हो जाए।

अहंकार में डूबे इंसान को ,ना तो खुद की गलतियां
दिखाई देती है और ना दूसरों की अच्छी बात।

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं ,
कि आप चलना छोड़ दें।
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

किसी पर भी अटूट भरोसा नहीं करना चाहिए ,
क्योंकि नमक और चीनी का रंग सदैव एक जैसा होता है।

जिस प्रकार जल अपना पूरा जीवन देकर
वृक्ष का पालन पोषण करता है
शायद इसलिए जल ,
कभी लकड़ी को डूबने नहीं देता।
ठीक इसी प्रकार माता – पिता का स्वभाव होता है।

किसी भी सच्चे इंसान को ,
हमेशा झूठे इंसान से ज्यादा ,
सफाई देनी पड़ती है।

Aaj Ka Mukhya Suvichar with Images

बुद्धिमान और मूर्ख में एक छोटा सा अंतर है ,
बुद्धिमान कार्य पूर्ण होने से पहले
नहीं बोलते वह सोचते है
मूर्ख कार्य पूर्ण होने से पहले बोलते हैं सोचते नहीं।

सफल लोग अपने फैसले से दुनिया तक बदल देते हैं
वहीं असफल लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं

प्रकृति मनुष्य का गुरु होता है
कोहरा हमें सीख देता है
जीवन में जब अंधकार छा जाए
कुछ दिखाई ना दे तो
व्यर्थ कोशिश करने के बजाय
एक – एक कदम सावधानी से चलना चाहिए।

उलझनों भरी‌ जिंदगी में
खुशहाल जिंदगी जीना भी
किसी कामयाबी से कम नहीं |

लाइफ एक गेम है
आप पर डिपेंड करता है
खिलाड़ी बनना है या खिलौना |

वक़्त वो तराजू है,
जो
बुरे वक्त में
अपनों का वजन बता देता है |

जिसकी जैसी नीयत है वो वैसी कहानी रखता है
कोई परिंदों के लिए बंदूक,
तो कोई, परिंदों के लिए पानी रखता है |

सुख के महत्त्व को समझने के लिए
दुःख से गुजरना ज़रूरी होता है
जहर के बिना तो अमृत भी पानी ही लगता है |

देर से देना होगा तो देर से ही सही,
पर यक़ीन रख सब कुछ होगा सही.

दरारों में झाँकने की आदत है,
यहाँ हर किसी को
दरवाजा खोल दो तो कोई
पूछने भी नहीं आएगा

मीठा शहद बनाने वाली
मधुमक्खी भी डंक मारने से
नहीं चुकती,
इसलिए सदैव होशियार रहे,
बहुत मीठा बोलने वाले भी
हनी नहीं
हानि दे सकते है !

उम्मीदें तैरती रहती हैं,
कश्तीयां डूब जाती है..
कुछ घर सलामत रहते हैं,
आँधियाँ जब भी आती है..
बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं…!!

बड़ा मज़बूत है ये धागा
जिसे “विश्वास” कहते है…!

कोशिश कर रहा हूँ कि कोई
मुझसे न रूठे
जिन्दगी में अपनों का
साथ न छूटे
रिश्ते कोई भी हो उसे
ऐसे निभाउँ
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे |

किसी भी रिश्ते को कितनी भी खूबसूरती से क्यों ना बाँधा जाए
लेकिन अगर नज़रों में इज्जत और बोलने में लिहाज़ ना हो तो वह टूट जाता है

Read More:-

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

Suvichar.Net Provides All Types of Social Media Content, Such as Trending & Latest Suvichar, Shayari, Wishes, Quotes, Poems, Messages, Images, Status, and More.