Mulakat Shadi Ke Liye | शादी के लिए पहली मुलाकात
Short Story in Hindi शादी के लिए पहली मुलाकात–Mulakat Shadi Ke Liye
एक कस्बे के होटल का छोटा सा कमरा …!
विवाह की बात चलायी जा रही है
लडका-लडकी को एक दूसरे को जानने के लिये अकेला छोड दिया गया है!
बिना समय गँवाये लडके ने पहल कर दी है
मेरा परिवार मेरे लिये सब कुछ है
माँ को एक ऐसी बहू चाहिये
जो पढी लिखी हो
घर के काम में हुनरमंद हो
संस्कारी हो
सबका ख्याल रखे
उनके बेटे के साथ कदम से कदम मिलाकर चले !
परिवार पुराने ख्यालात का तो नहीं पर ये जरूर चाहता है
कि ऐसा कोई आये जो हमारे रीति रिवाज को अपना ले!
परिवार की महिलायें ‘चश्मा’ नहीं लगातीं हैं!
भगवान की कृपा से हमारे पास सब कुछ है
हमें आपसे कुछ नहीं चाहिये
बस लडकी घर को जोडकर रखने वाली चाहिये!
मेरी कोई विशेष पसंद नहीं है
बस मुझे समझने वाली चाहिये
थोडा बहुत देश-समाज की भी जानकारी रखती हो
हाँ लम्बे बाल और साडी वाली लडकियाँ अच्छी लगतीं हैं!
आपकी कोई इच्छा हो तो बताईये !
बहुत देर से मौन बैठी लडकी ने लाज का घूँघट हटाकर
स्वाभिमान की चूनर सिर पर रख ली है!
पूरे विश्वास से बोलना शुरू कर दिया है
मेरा परिवार मेरी ताकत है
बाबा को दामाद के रूप में ऐसा बेटा चाहिये
जो उनके हर सुख दुख में ‘बिना अहसान’ उनके साथ खडा रहे
बिटिया के साथ घर के काम में कुछ मदद भी करे
जिसे अपनी माँ और पत्नी के बीच ‘पुल’ बनना आता हो
और जो उनकी बेटी को अपने परिवार की ‘केयर टेकर’ बनाकर न ले जाये !
जीवनसाथी से बहुत उम्मीद तो नहीं
पर ऐसा कोई जो अपनी पत्नी को परिवार में सम्मान दिला पाये
‘पठानी सूट’ में बिना मूँछ-दाढी वाले लडके पसंद हैं!
अपने ‘स्पैक्ट्स’ को खुद से भी ज्यादा प्यार करती हूँ!
आप और हम पढे लिखे हैं
तो विवाह का खर्च आधा आधा दोनों परिवार उठायें
देश के विकास में ये भी एक पहल होनी चाहिये !
और हाँ…..
हर बात सिर झुकाकर मानते रहना संस्कारी होने की निशानी नहीं है!
लडका हकलाने लगा है!
लडकी कमरा छोडकर जा चुकी है
चारों तरफ सन्नाटा पसर गया है !
कहीं दूर सभ्यता का तराजू मंद मंद मुस्कुरा रहा है
आज सदियों बाद उसके दोनों पलडे बराबर जो आ गये हैं!!
Tips For Mulakat Shadi Ke Liye:-
अरेंज मैरिज में पार्टनर कैसे तलाशें? मैं आपकी इस तलाश को कामयाब बनाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स दूंगा जो आपको सही पार्टनर की तलाश में मदद करेंगी।
1.पार्टनर तलाशने के लिए चुनें सही रास्ता
ये अरेंज मैरिज की पहली सीढ़ी है जिसे समझदारी के साथ चढ़ना चाहिए। किसी ज़माने में अरेंज मैरिज माता-पिता के दोस्त या रिश्तेदार अहम भूमिका निभाते थे। लेकिन अब जमाना बदल चुका है। डिजिटल क्रांति के दौर में अब आप अपनी एजुकेशन और करियर के हिसाब से अपना पार्टनर ढूंढ सकते हैं। इस काम में मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स (Matrimonial Websites) आपकी मदद कर सकती हैं। सिर्फ एक अच्छा प्रोफाइल बनाइए और पूरी दुनिया से आपके लिए रिश्तों की लाइन लग जाएगी
2.पहली मुलाकात के लिए रहें तैयार
अरेंज मैरिज में पार्टनर से होने वाली पहली मुलाकात बहुत मायने रखती है। पहली मुलाकात से ही शादी और रिश्ता तय होने का आधा काम पूरा हो जाता है।
पार्टनर से मुलाकात के लिए जाते वक्त हो सकता है कि आपके मन में कुछ हिचकिचाहट और सवाल हों। लेकिन बहुत जरूरी है कि आप मुलाकात से पहले अपनी झिझक पर कंट्रोल कर लें।
मौका मिलने पर पार्टनर से खुलकर बात करें, हो सकता है कि उसके मन में भी हिचकिचाहट हो। इसलिए उसे भी खुलने का मौका दें। साफ दिल से, अच्छी तरह बात करें। इस दौरान निजी सवाल न पूछें। आपकी ज्यादा से ज्यादा कोशिश सामने वाले को समझने की होनी चाहिए।
एक जगह बैठकर बात करने से अच्छा है कि आप किसी खुली जगह या पार्क में टहलकर बात करें। कई बार अरेंज मैरिज में शादी की बात आनन-फानन में शुरू होती है। इसलिए पहली मुलाकात के लिए जाने से पहले अपना होमवर्क पूरा रखें।
3.ऐसे करें बात की शुरुआत
आप भले ही एक-दूसरे काे नहीं जानते हैं लेकिन अपने होने वाले पार्टनर को ये महसूस ना होने दें। उससे किसी दोस्त की तरह ही खुलकर मुलाकात करें। उसकी हिचकिचाहट को खत्म करने के लिए चाय-कॉफी ऑफर करें। लेकिन ऑफर करने से पहले ये जरूर पूछें कि उसकी पसंद क्या है? इससे उसे सहज होने में मदद मिलेगी। आप पाएंगे कि कुछ ही देर में वह आपसे खुलकर बात करने की स्थिति में आने लगेगी। यहां ये बात भी महत्वपूर्ण है कि आप उससे उसकी निजी जिंदगी या पिछली जिंदगी और ब्रेकअप के बारे में न पूछें।
जरूर पूछें ये सवाल
हॉबी के बारे में पूछें
फूड, ड्रेस आदि की पसंद के बारे में पूछें
फ्यूचर प्लानिंग के बारे में जानें
शादी के बाद जॉब करनी है या नहीं
शादी खुशी से कर रही है या नहीं
4.क्या ना करें
पहली मुलाकात में बहुत सारी बातों का ख्याल भी रखना जरूरी होता है। अगर इनका ध्यान नहीं रखते हैं तो इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। इन्हीं बातों का ख्याल ना रखने से रिश्ते टूट जाते हैं और आप सही होकर भी गलत बन जाते हैं।
निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें-
ना पूछें पर्सनल सवाल
लव अफेयर्स के बारे में ना पूछें
पार्टनर की सैलरी आदि ना पूछें
आप पसंद आए या नहीं ये भी ना पूछें
अपने ब्रेकअप के बारे में ना बताएं
अपने बारे में बढ़ा चढ़ा कर ना बोलें
तड़क – भड़क वाले कपड़े पहनकर ना जाएं
प्यार से करें बात
किसी भी बात को लंबा ना खींचे
बात करते वक्त स्मार्टफोन पर कुछ ना करें
5.केयरिंग होने का अहसास दिलाएं
अपनी होने वाली पार्टनर को बताएं कि वे भी घर संभालने में बराबर की हिस्सेदारी निभाएंगे। खाना बनाने, शॉपिंग करने आदि कामों को करने में उनको शर्म नहीं आती है। इसके साथ ही वे अपने माता-पिता के साथ-साथ होने वाले सास-ससुर का भी ख्याल रख सकते हैं। ऐसा केवल कहने के लिए नहीं बल्कि शादी के बाद करें भी तब जाकर खुशहाल वैवाहिक जीवन का सपना साकार हो सकता है।
क्या आपके हैप्पी मैरिज लाइफ के लिए पार्टनर ढूंढने में ये टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं ? हमें कॉमेंट के जरिए अपनी राय बताएं। यदि आप इस लेख के सहारे अपनी पार्टनर को पाने में सफल होते हैं तो हमारे साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर करें। हम चुनिंदा तस्वीरों को MXP हिंदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करेंगे।
Read More:-
✨Best Moral Short Story in Hindi for Class 8
✨Amazing Story Ishwar Par Vishwas | Fath in God | ईश्वर पर विश्वास
✨3 Best Mulla Nasruddin Ke Kisse in Hindi | मुल्ला नसरुद्दीन के किस्से
✨Best Ek Roti Moral Story in Hindi-एक रोटी
✨2 Story Power of Concentration for Success | सफलता के लिए आवश्यक एकाग्रता